भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । सत्संग ब्यास फुल पुर मिठन पुर हरीद्वार रोड थाने कि कुछ दूरी पर
थाना कांठ के यह पुलिस कर्मी हैं जिन्हें सावन माह के चलते हरिद्वार मार्ग पर कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। पर यह पुलिस कर्मी ऑन ड्यूटी लूडो खेल कर अपनी डुयूटी का निर्वाह इस तरह करते देखें गए। एक हेड कांस्टेबल के साथ महिला कांस्टेबल व अन्य एक कांस्टेबल हरिद्वार मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जगह पेड़ के नीचे कुर्सी डालकर लूडो खेलते देखे गए। महिला सिपाही के साथ लूडो खेलते इन तीनो पुलिस कर्मियों का
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उधर सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाडिया ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जो सच सामने आता हैं उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खबरें और भी हैं...