जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई छापेमारी कर 4 जुआरियों को धर दबोचा

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l कोतवाली देहात क्षेत्र के धरसाव में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l जहां सूनसान इलाके में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है l जिनके पास से 13 हज़ार 500 सौ रुपये कैश के साथ 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई है l पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें न्ययालय भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया की कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम धरसवा के सिवान के सुनसान जगह पर जुआ खेलने की सूचना पर कोतवाली देहात की पुलिस ने एकाएक छापा मारकर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया l उन्होंने बताया कि मौके से 13500 रुपये व 7 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है l कोतवाली देहात में अपराध संख्या 614/20 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर 4 विक्तियो को न्ययालय रवाना किया।