छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया नकली फूड सप्लीमेंट

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट पुलिस ने नकली फूड सप्लीमेन्ट बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद सप्लीमेंट की कीमत तीन लाख रुपये बतायी गई है।

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया, थाना लिसाड़ीगेट पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। रहमतपुरा चौक स्थित बजाहत राणा के मकान से भिन्न-भिन्न मार्का के नकली फूड सप्लीमेन्ट डिब्बे बरामद किए गए। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम जाहिद राणा, ईशान राणा पुत्रगण शमसाद राणा निवासी रहमतपुरा चौक इस्लामाबाद व अयान राणा पुत्र खालिद राणा निवासी श्याम नगर बताया। आरोपियों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।