फांसी लगा कर जान दे रहे कांस्टेबल को पुलिस ने बचाया

गोरखपुर। बडहलगंज कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल ने मंगलवार को अपने आवास पर फांसी लगा कर जान देने की कोशिश की। फांसी की लाइव वीडिया देख रहे साथ कांस्टेबल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचाई। कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की निगरानी में रखा गया है। 
    अपराह्न तीन बजे एक कांस्टेबल कोतवाली परिसर स्थित आवास में फांसी लगा कर जान देने जा रहा था। इस दौरान उसने अपने एक अन्य साथी को वीडिया काल किया। वीडियों में कांस्टेबल की हरकत देख परिसर में ही मौजूद सिपाही ने कोतवाली प्रभारी को घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिसकर्मी भाग कर उसके आवास पर पहुंचे और दरवाजा तोड कर उसे बाहर निकाले। पुलिस कांस्टेबल को तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गई जहां उपचार के बाद देर शाम उसे छोड दिया गया। पुलिस कांस्टेबल को लेकर उसके आवास पर आयी। जहां उसकी निगरानी की जा रही है। इस बावत कोतवाली का प्रभार देख रहे एसएसआई रवींद्र यादव ने फांसी की घटना से इंकार किया और बताया कि अत्यधिक शराब पीने से कांस्टेबल की तबीयत खराब हो गई थी जिसे अस्पताल ले जाया गया था।