भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना मुंडाली पुलिस के अथक प्रयास से गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है, थाना मुंडाली क्षेत्रानांतर्गत स्थित गाँव मुंडाली में भटककर आयी 3 साल की बच्ची को मुंडाली पुलिस के द्वारा आस पास के गाँव मे भरस्क प्रयास किया गया। पुलिस ने इसके लिए भीड़ भाड़वाले स्थानों पर पम्पलेट चस्पा किए। लाऊस्पीकर से बच्ची के माता पिता की तलाश की गयी। थाना पुलिस की 5 घंटे की मेहनत से बच्ची की उसके परिजनों निवासी थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के सुपुर्द किया गया। बच्ची की माता अपनी पुत्री के साथ अपने मायके आयी थी तो बच्ची रास्ता भटककर गाँव में गुम हो गयी थी। परिजनों व गाँववासियों के द्वारा बच्ची को वापस पाकर थाना पुलिस की प्रशंसा की गई।
खबरें और भी हैं...
100 से लेकर 1000 रुपए तक का. …दिल्ली सीएम ने लोगों से मांगा चुनाव लड़ने चंदा, 40 लाख की है जरुरत
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
महाकुम्भ में सेवा समरसता व गोरक्षा के होंगे बड़े सम्मेलन, जानें पूरा कार्यक्रम
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025