
मैनपुरी – विगत 16 जनवरी को कार सवार बदमाशों लिफ्ट के बहाने युवक को कार में बैठा कर युवक से 90 हजार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। उक्त सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों के पास से पुलिस ने युवक से लूटे गए 50 हजार रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त कार, दो तमंचे और दो कारतूस एक मिस कारतूस बरामद किए हैं।पकड़े गए बदमाशों के नाम अनिल कुमार निवासी मुरली नगला चिड़ई खास थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, अजीत कुमार निवासी नगला लोधपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद हैं।एएसपी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दी अभियुक्त फरार हैं दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।