पुलिस ने सेवानिवृत्त शिक्षक के हत्यारोपियों कोे भेजा जेल


– नाली और खरंजा के निर्माण को लेकर हुई थी मारपीट
मैनपुरी/बेवर – थाना क्षेत्र के गांव सकत में बीते रविवार को खरंजा के विवाद को लेकर हुए झगड़े के बाद दबंगो द्वारा की गई मारपीट में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई थी। घटना की रिपोर्ट परिजनों द्वारा पांच लोगों को नामजद करके दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बीते दिन पांचो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के गांव सकत बेबर में बीते रविवार को नाली और खरंजा के निर्माण को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक किशन पाल और रामबाबू के बीच विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में सीने में ईट लगने से किशनपाल घायल हो गए थे। जिनकी फरुखाबाद के उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

घटना की रिपोर्ट मृतक किशनपाल के पुत्र अरुण कुमार ने गांव के ही रहने वाले सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी, सदानंद, अरविंद और दिव्यांशु उर्फ भोले के खिलाफ दर्ज कराई थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में ईंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही ने मय पुलिसगल के साथ पांचो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हंे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।