पोक्सो एक्ट में पुलिस मजबूती के साथ करे पैरवीः डीएम

शारिक खान
मुज़फ्फरनगर।
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने अभियोजन विभाग की बैठक लेकर निर्देशित किया कि। किसी भी सूरत में पोक्सो के मामले अधिक दिनों तक लंबित नहीं रहेंगे। उन्होंने से पोक्सो से जुड़े मामलों के साक्ष्य त्वरित गति से इकट्ठा कर गहन पैरवी के आदेश दिये। इसके अलावा महिलाओं तथा बालिकाओं की शिकायत प्राथमिकता के साथ सुने जाने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। जिला पंचायत सभागार में डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने अभियोजन विभाग को सतर्क रहकर संगीन मामलों में अभियोंगो की पैरवी युद्ध स्तर से करने के निर्देश दिए। डीएम ने चेताया कि पोक्सो से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों तथा डीजीसी से ऐसे मामलों की गंभीरता समझते हुए कोर्ट में कड़ी पैरवी के निर्देश दिए। कहा कि शासन इस मामले में बहुत सख्त है। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी । डीएम चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई अभियोजन की बैठक में प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण , आबकारी अपराधों के नियन्त्रण के लिए मारे गए छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ तथा न्यायालय भेजे गये मामले , खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही , श्रम विभाग से संबंधित विवरण पत्र, प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, अवैध खनन/परिवहन/भंडारण के विरूद्ध की गई कार्यवाही का विवरण तथा विधिक माप विज्ञान ( बाट तथा माप ) विभाग से सम्बन्धित मामलों को लेकर समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। महिलाओं और बालकों से संबंधित केस में मजबूती से पैरवी होनी चाहिए एवं इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अग्रिम 100 दिनों की रूप रेखा तैयार कर ली गई है जिसके अनुसार कार्य किया जाएगा। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह , एसपी क्राइम प्रशांत प्रसाद , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें