थाना प्रभारी पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप, वीडियो वायरल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/हसायन। जिले के हसायन थाने में अनिल कुमार पांडे नामक हेड कांस्टेबल तैनात हैं। जिनके द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका प्रमोशन हो गया है और उन्हें 15 मई को पीटीसी मुरादाबाद ट्रेनिंग पर जाना है, लेकिन थाना प्रभारी श्याम सिंह उसे ट्रेनिंग पर नहीं जाने दे रहे हैं। उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वही हेड कांस्टेबल ने वीडियो मे यह भी कहा है कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है या कोई अनहोनी घट जाती है तो उसके जिम्मेदार थाना प्रभारी श्याम सिंह होंगे। वही वीडियो में हेड कांस्टेबल रोते हुए पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना कर रहा है कि कृपया उसे 15 मई को ट्रेनिंग पर भिजवाया जाए। थाना प्रभारी साजिशन उसे ट्रेनिंग पर नहीं जाने दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारी थाना प्रभारी और हैंड कांस्टेबल के विवाद को कैसे सुलझाते हैं?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट