थाना समाधान दिवस आयोजित, एसपी पूर्वी ने जन समस्याओं को सुना,17 शिकायतें प्राप्त 12 का मौके पर ही निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा

अफजलगढ़़। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान 19 शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विवाद से कोई शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा 19 शिकायतें आयी 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तरण शीघ्र ही कराया जायेगा और पीड़ित की हर समस्या को निस्तारण कर समाधान कराया जायेगा।इस अवसर पर एसएसआई श्रीपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,एसआई सोहन सिंह पुंडीर,एसआई नवीन कुमार, प्रधान मुस्तकीम मलिक, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान पति वकील अहमद, समाजसेवी बसंत कुमार सहित कानूनगो अफजलगढ़़ नरेन्द्र कुमार, कानूनगो सतीश प्रकाश, लेखपाल प्रमोद कुमार, लेखपाल, बृजमोहन,लेखपाल भूपेंद्र कुमार‌, जितेन्द्र प्रताप सिंह,अंशारूलहक,गौरव चौहान, कश्मीर सिंह राणा,ऋषिपाल सिंह,नगेन्द्र सिंह,यसवीर सिंह,दिनेश कुमार, सुरेशचंद,पप्पू कुमार शाह,हिमांशु कुमार, प्रबल प्रताप सिंह राणा,विपिन कुमार,राकेश कुमार, संजीव कुमार,अरूण कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा सौरभ कुमार सहित अधिकांश लेखपाल मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें