भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक आयशर केंटर से 16 गोवंशों को बरामद किया गया। इस दौरान दो गौ तस्करो को गिरफ्तार किया गया। नगला खंगर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह मय हमराह फोर्स के एक्सप्रेस वे के 61.700 किमी पर चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त यूनिस पुत्र उमरदीन निवासी ईदगाह माता कालौनी थाना व जिला बागपत, सरफराज पुत्र मन्नू निवासी काजीवाडा आजाद चौक थाना कोतवाली जिला शामली के कब्जे से 12 अदद गाय, चार अदद बछडे व एक गाड़ी आयशर कंेटर बरामद हुई है। जिसके संबंध में थाना नगला खंगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह थाना नगला खंगर, उनि आनन्द सिंह, है.का.रणजीत सिंह, सुमनेश कुमार, का. राहुल चौधरी आदि शामिल रहे। फोटो एफजेडडी1-नगला खंगर पुलिस टीम ने पकड़े गौ तस्कर।