पंचायत चुनाव में पुलिस की गांवों में रहेगी पैनी नजर : एसओ

-चिलुआताल थाने पर चौकीदारों एवं संभ्रांत नागरिकों की हुई बैठक

चित्र परिचय : बैठक करते पुलिस

गोरखपुर। आगामी त्यौहार एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर चिलुआताल थाने पर रविवार को पुलिस व आबकारी विभाग ने गांव के चौकीदार एवं क्षेत्रीय गणमान्यों संग बैठक किया। और कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

बैठक में थाना प्रभारी नीरज राय व आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग मुस्तैद है। चुनाव के दौरान गांवों में पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। और गांव के चौकीदारों एवं संभ्रांत नागरिकों की मदद से अहर छोटी-बड़ी घटना की सूचना पर पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई करेगी।

इसके साथ ही बीट पुलिसिंग को मजबूत करते हुए अपने बीट व गांव-क्षेत्र के 50-50 सम्मानित नागरिकों को ह्वाट्सएप ग्रुप में जोड़ने पर बल दिया। जिससे क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। तदोपरांत गांव के चौकीदारों एवं क्षेत्रीय गणमान्यों से एक-एक कर समस्याओं से रूबरू हुए। और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर बरगदवा चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह, फर्टीलाइजर चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र राव, कांस्टेबल अवधेश तिवारी, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि अजय ओझा, राजकुमार चौहान, उमेश पासवान, रघुनाथ सहाय पाण्डेय व नागमणी के साथ ही तमाम संभ्रान्त नागरिक व दर्जनो चौकिदार मौजूद रहे। ————–
बाॅक्स

गांव में बिके कच्ची तो थाने को बताएं : थाना प्रभारी

खोराबार थाना परिसर में रविवार को इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने चौकीदारों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कच्ची शराब के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए चौकीदारों से कहा कि जिस गांव में कच्ची शराब बिक रही हो उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें सख्त एक्शन लिया जाएगा इसके अलावा होली के मद्देनजर चौकीदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बैठक मे गाँवों मे तैनात चौकीदारों को आने वालें त्योहार होली तथा चुनाव के बारें में नसीहत दिया कहा कि होली एवं चुनाव होने वाले हैं। ध्यान पूर्वक आप लोग काम करेंगे तथा उपद्रव करने वाले लोगों की जानकारी देगें। गाँव की गलियों घुमकर अराजकतत्वों पर निगरानी रखेंगे।