
सिवालखास चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कारनामा एसएसपी के पास पहुंचा
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कई युवकों के साथ की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पीड़ित युवकों ने एसएसपी से शिकायत करते हुए अवैध धन मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है। एसएसपी ने मामले की जांच सरधना सीओ आरपी शाही को सौंपी है। जिसके चलते पीड़ित पक्ष सीओ सरधना से मिला और आपबीती सुनाई। सीओ सरधना ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही पीड़ितों के बयान भी दर्ज कराए गए। गौरतलब है, कस्बा सिवालखास निवासी उम्मेद अली पुत्र मेहरबान अली शुक्रवार सुबह लगभग 3:00 बजे अपने घर में शादी समारोह के चलते काम में जुटा हुआ था। आरोप है, इसी दौरान घर के बाहर बोलेरो गाड़ी में बैठे शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने आकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस वाले सादी वर्दी में नशे की हालत में थे, जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। पुलिसकर्मियों ने परमिशन दिखाने के लिए कहा और अवैध धन की मांग करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शुऐब, शानू, शकील, हारून, इकबाल, यूनुस आदि बहुत से लोग आ गए। सिपाही अजय, धर्मेन्द्र, राहुल व एक अन्य पुलिसकर्मी ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उम्मेद ने बताया, सिपाही धर्मेंद्र ने कार से एक लोहे की भारी वस्तु निकालकर उसके सिर में मार दी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके परिवार वालों को जबरदस्ती कार में बैठा लिया और पुलिस चौकी पर ले गए। उन्हें छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने लगे, रुपए नहीं देने पर शादी नहीं होने देने की धमकी दी गई। काफी फरियाद के बाद उन्हें छोड़ा गया। अब पुलिस वाले उसे व उसके परिवार वालों को धमकी दे रहे हैं कि यदि तुम्हें यहां रहना है तो हमारी बात माननी होगी। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले की जांच एसएसपी ने सरधना सीओ आरपी शाही को सौंपी है। जिसके चलते पीड़ित अपने परिजनों के साथ सरधना पहुंचे और सीओ आरपी शाही से मिले। सीओ सरधना ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए। इस अवसर पर अजय चौधरी, उमेद अली, शानू, शोएब, शकील, नदीम, असलम, सोहेल, इमदाद आदि शामिल रहें।