राजनीतिक सरगर्मियां : कांग्रेस के करीबी मिर्ची बाबा से बंद कमरे में मिले गृह मंत्री

कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे. दोनों की बंद कमरे में मुलाकात हुई. मिर्ची बाबा भिंड जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में अपमान के बाद गृह मंत्री से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. जिसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. हालाकि मिर्ची बाबा ने इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया.

साधु संतों को अपमान सही नहीं

एमपी की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है. कांंग्रेस समर्थक माने जाने वाले मिर्ची बाबा अचानक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंच गए. मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की भिंड में साधु संतों का अपमान किया गया, यहठीक नहीं है. गौ माता की रक्षा की लड़ाई सतत रूप से लड़ रहा हूं, मैं एक महामंडलेश्वर हूं मेरे साथ 20 हजार से ज्यादा साधु हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस का साथ दे रहे मिर्ची बाबा को भिंड में सभा के दौरान मंच से उतार दिया था, जिससे वह पार्टी से खासे खफा हैं.

बाबा का गोविंद सिंह पर आरोप

मिर्ची बाबा ने गोविंद सिंह पर दलितों के अपमान का भी आरोप लगाया. कहा कि गोविंद सिंह तानाशाही कर रहे हैं. ऐसी ऐसी चीजें सामने रख दूंगा जिससे वह बर्बाद हो जाएंगे. इसलिए गोविंद सिंह इस बात को समझें और स्वयं निर्णय लें. पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि जब तक गोविंद सिंह अपने बर्ताव पर माफी नहीं मांगते तब तक वो कमलनाथ से मिलने नहीं जाएंगे. मिर्ची बाबा से जब पूछा गया की नरोत्तम मिश्रा ने भी उनका अपमान किया था और आज वह उनसे मिले, इस पर बाबा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने मेरा कभी अपमान नहीं किया सिर्फ सम्मान किया है.

क्या हुआ था भिंड में

कांग्रेस के साथ रहने का दावा करने वाले संत मिर्ची बाबा को भिंड में कमलनाथ की सभा में मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने उन्हें मंच से नीचे रहने को कह दिया. इस घटना की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिस पर भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी चुटकी ले रहे हैं, इस मामले में जानकारी लेने के लिए उनसे फोन पर सम्पर्क भी किया लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर रखा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें