बेरोजगारो को और कितना भर्मित करोगे सरकार-अनवारुल
बहराइच। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ फैसला लेते हुए सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों से खाली पदों का बेवरा मांग कर यह कहा है कि अगले 3 महीने में सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी इसके साथ ही 6 महीने में नियुक्ति पत्र बांट दिया जाएगा l इस फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अनवारूल रहमान खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार फिर एक बार युवाओं को ठगने का प्रयास करने में लग गई l उनको बलगलाने का काम कर रही है l जो अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में कुछ ना कर पाने वाली युवाओं के विरोध को देखते हुए जनता के आक्रोश को ना सहन कर पाने की अब सरकार में क्षमता नहीं रह गई है जनता के आक्रोश को दबाने के लिए युवाओं को बलगलाने का ठगने का सोची समझी चाल है आगे उन्होंने कहा की युवा बेरोजगार, किसान, मजदूर, महिलाये सभी परेशान है कोई भी अब इनके झांसे में आने वाला नहीं है और इनके हाथों से अब सत्ता जाने का डर सताने लगी है प्रदेश सरकार भयभीत हो गई है औऱ प्रदेश को अब केवल अखिलेश यादव ही उत्तम प्रदेश बना सकते है l उन्होंने कहा
वर्तमान सरकार की अब सविदा समाप्त होने वाली है आने वाले समय मे स्थायी सरकार आने वाली है। की बात भी कही। सपा नेता ने कहा
समाजवादी सरकार जिस प्रकार प्रदेश में विकास की रफ्तार पकड़ी थी वह पूरी तरह से थम चुकी है वर्तमान बीजेपी सरकार में विकास की बात नहीं हो रही है बल्कि जनता को बलगलाने , उलझाने का कार्य किया जा रहा है जो जनहित में बिल्कुल उचित नहीं है अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार भयमुक्त समाज की स्थापना कर सकती है बीजेपी शासन काल में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है अपराधियों का बोलबाला है और शरीफ इंसान को डर कर जीना पड़ रहा है आए दिन हत्या, लूट ,बलात्कार की घटनाएं आम होती जा रही हैं पढ़ा-लिखा नौजवान नौकरी मांगता है तो सरकार उनके साथ बर्बरता करती है थाना चौकी ब्लाकों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है वर्तमान सरकार में विकास की कोई बात नहीं की जा रही है प्रशासनिक अफसर सत्ता पक्ष के नेताओं की भी नहीं सुनते हैं प्रदेश में करोना काल (महामारी) में भी भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है l अखिलेश सरकार ने जो कार्य किया था वही सिर्फ दिख रहा है बीजेपी सरकार विकास कहीं भी नहीं दिख रहा है यहां तक देखने को मिल रहा है यदि प्रदेश में विकास युक्त और भयमुक्त समाज की स्थापना करनी है तो केवल समाजवादी सरकार ही ऐसा वातावरण दे सकती है इसलिए 2022 में जनता को एकजुट होकर जात-पाति के भेदभाव को भूलकर सपा की सरकार बनवाने की आवश्यकता है जिससे प्रदेश का रुका हुआ विकास पुनः हो सके।