
डीजीपी की ओर से शुभकामना विज्ञापन देने पर रोक लगाने के बाद पुलिस कर्मियों ने दूसरा तरीका अपनाया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर अदलहाट थाने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृष्णलीला के नाम पर बार-बालाओं ने ठुमका लगाया। वहीं सादे वेश में सिपाहियों ने खूब रुपये लुटाए।

डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया था कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर किसी तरह का अश्लील डांस, नृत्य आदि कार्यक्रम न किया जाए। इसके बावजूद अदालहाट थाने पर जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कहने को तो भोजपुरी कलाकारों के आने की बात कही गई, पर उनके स्थान पर आई बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
इस दौरान सादे वेश में पुलिसकर्मी व अन्य लोगों ने रुपये भी लुटाए। बताया जा रहा है कि कुछ कलाकार मुंबई से आए थे। मुंबई से आने वाले कलाकार कार्यक्रम करने के एवज में मोटी फीस लेते हैं। इतने बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए रकम कहां से आई, यह बड़ा प्रश्न है, क्योंकि हाल ही में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को शुभकामना विज्ञापन देने पर रोक लगाई है।
जानकारी के लिए बताते चले कार्यक्रम में कई लोग लड़कियों के साथ डांस करते देखे गए। कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा टीम की दो बार बालाएं डांस के लिए बुलाई गई थीं। भोजपुरी गाने तेज आवाज में बज रहे थे। इसी दौरान कई लोग स्टेज पर पहुंच गए और जमकर ठुमके लगाने लगे। डांस कर रही लड़कियों पर रुपये भी लुटाए जा रहे थे. बताया जाता है कि कार्यक्रम देर रात तक चला. वहीं, कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।