श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का स्कूल में बनाया पोस्टर सजाई गई कक्षाएं

हापुड़। दिल्ली रोड़ स्थित श्री सरस्वती विद्यालय (एसएसवी इंटर कॉलेज) में अध्यनरत छात्रओ ने अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के उपलक्ष में स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर पोस्टर मेकिंग कर क्लास रूम को भी सजाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी क्रिएटिविटी एक से एक बढ़कर प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं ने प्रभु श्री राम, अयोध्या, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी आदि के पोस्टरस बनाकर सभी का मन मोह लिया। अध्यापक सागर मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय में कक्षा 9th के छात्र भास्कर, यश, हर्ष, भानू, नईम, कार्तिक, क्रिश, कृष्णा, राजकुमार आदि व अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राये एवं प्राध्यापक प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारियां अपने अपने माध्यम से कर रहे हैं। तथा अपनी अपनी राम भक्ति को पोस्टर्स एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं तक पंहुचा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट