पानीगांव में झुलसा रोग से बचाने की कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने से, आलू की फसल हुई नष्ट, किसान हुए चिंतित

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा : मांट क्षेत्र के पानीगांव के कई किसान राया से आलू की फ़सल को झुलसा रोग से बचाने की लेकर आए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किसानों ने अगले दिन अपनी आलू की फ़सलों में किया तो किसान की खेत में तैयार खड़ी आलू की फ़सल नष्ट हो गई। किसान पवनेश शर्मा का कहना है कि हमने आलू की फ़सल को झुलसा रोग से बचाने के लिए दवाओं का छिड़काव किया था। जो राया हाथरस रोड पर जे डी प्लाजा स्थित मैं कृषि सेवा केन्द्र की दुकान से खरीदी गई थीं। किसान का कहना है कि दवाओं का छिड़काव करने से फ़सल नष्ट हो गई है।वहीं आलू की फसल को नष्ट होता देख किसान काफी चिंतित हो गए हैं। पानीगांव के किसान पवनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए हमने दवाओं का छिड़काव किया था। उसके दो दिन बाद जब सुबह खेतों पर गए तो फसल को नष्ट होते देख पैरों तले जमीन खिसक गई, वहीं फसल में नुक़सान होने से किसान काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि दवा गलत होने से ही फसल में नुक़सान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें