18 किसानों की फसल पर प्रधान ने चलवा दिया ट्रेक्टर, किसानों ने लगाया पट्टे की जमीन कब्जाने का आरोप, डीएम से गुहार

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/लावड़। महल गांव के प्रधान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लगभग अठारह परिवारों की पट्टे की जमीन में खड़ी फसल को जोत दिया। उस वक्ता प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। हालांकि, इस बारे में ग्राम प्रधान का कहना है, जो कार्रवाई हुई वह अधिकारियों के कहने पर हुई। भाकियू ने अब डीएम से न्याय की गुहार लगायी है।

बतादे, क्षेत्र के ग्राम महल में सन 1982 में लगभग 18 परिवारों को पट्टे की जमीन सरकार द्वारा दी गई थी, जिसे सन 2009 में निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद पट्टाधारकों ने सन 2017 में कमिश्नर के यहां मुकदमा डाल दिया, जिससे पट्टे की जमीन उन्हीं के पास रहे और वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। बताया जाता है, इस पट्टे की जमीन का मुकदमा अभी भी विचाराधीन है। पट्टाधार सहदेव, सलीम, सहंशरपाल, गुलफाम, मदन, बाबू, नईम, सरवरी, ओमप्रकाश, उमर आदि ने आरोप लगाया है कि महल गांव की प्रधान प्रियंका, उनके पति विष्णु सैनी व परविंदर उर्फ काला ग्राम श्यामपुर ने अपने साथियों के साथ एवं हथियारों के बल पर खेत में खड़ी फसल ट्रैक्टर के द्वारा जोत दी। पीड़ित पट्टेदारो ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित में शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई।

ये कहना है प्रभारी निरीक्षक का
इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया, मामला संज्ञान में है। पट्टे की जमीन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है, यदि किसान उससे संतुष्ट नहीं है तो दोनो पक्षों को बुलाकर हल निकाला जाएगा। दोनों को थाने पर आने को कहा गया है।

ये कहना है ग्राम प्रधान का
ग्राम प्रधान प्रियंका ने कहा, पट्टे की जमीन पर जिस वक्त ट्रैक्टर चलाया गया तहसीलदार मौके पर थे। उनकी किसानों से कोई लड़ाई नहीं है। अधिकारियों के कहने पर ही कार्रवाई हुई है।