
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक बोदामऊ वैदिक विद्यापीठ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा ने की। बैठक में प्रमोद कुमार पाठक स.अ. संतोष कुमार मै. इण्टर कालेज गनगोला को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया तथा सुवोध वर्मा को जिला उपाध्यक्ष व मुन्नालाल झा सहायक अध्यापक जी.डी. इण्टर कालेज गूरानवीगंज को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर विज्ञान सिंह, रामाशंकर, घनेन्द्र पाल, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, आशुतोष, डॉ. अन्जनी कुमार गिरि, सुरजन सिंह, मुन्नालाल झा, अनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार व डॉ. संजय मौर्य आदि शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक ने बताया कि शीघ्र ही सम्पूर्ण जिनला इकाई का गठन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मैमो. इण्टर कालेज के प्रवक्ता देवेन्द्र पाल सिंह ने किया ।