आजमगढ़ के हरैया ब्लाक पर घटिया निर्माण से आक्रोशित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया प्रदर्शन 

प्रधानों ने घटिया निर्माण में खंड विकास अधिकारी के लिफ्ट होने का लगाया आरोप
वरुण सिंह/ अंंजय यादव
आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लाक पर कृषि विभाग द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग के निर्माण में ठेकेदार के ऊपर घटिया सामान लगाने का आरोप लगाते हुए वीडियो की सम्मिलित होने की बात करते हुए हरैया ब्लाक पर प्रदर्शन किया ।  प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख प्रतिनिधि  संतोष सिंह के अगुवाई में घटिया निर्माण को रुकवाने का कार्य किया ।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि ब्लाक परिसर में जो निर्माण हो रहा है उसमें घटिया ईट, सीमेंट, बालू का प्रयोग हो रहा है । वीडियो हरैया के शह पर पुराने भवन का खिड़की जंगला, दरवाजा,  सरिया व ब्लॉक परिसर का लाखों रुपए का पेड़  नीलामी के बजाय गायब कर दिया गया ।  सदस्यों ने कहा कि इन सभी चीजों का जांच  होगी तो वीडियो हरैया के ऊपर लाखों रुपए का गबन का आरोप सिद्ध होगा । प्रदर्शन करने वालों में प्रधान रामनिवास यादव, सुनील सिंह, विनोद  राय, सत नारायण यादव, प्रेमा, धीरेंद्र प्रताप,  शिवकुमार, हरेंद्र यादव, तस्लीम, कलीम, भास्कर पीयूष कुमार सिंह, विनोद विश्वकर्मा शुभम नारायण सिंह, संदीप सिंह, बृजेश यादव, सुशील सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे