
प्रतापगढ़ यार्ड में मालगोदाम पर साइडिंग पर हुआ हादसा
सीमेंट उतारते समय संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
जेसीबी की मदद से उठाया गया वैगन, घंटों ठप रहा मार्ग
फोटो 1-पहिये से अलग होकर पल्टा मालगाड़ी का वैगन
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ यार्ड में सुर्खी साइडिंग मालगोदाम पर शनिवार को सुबह सीमेंट उतारते समय मालगाड़ी का वैगन अचानक पलट गया, जिससे अंदर काम कर रहे तीन मजदूर फंस गये। आनन फानन में किसी तरह से उन्हें निकाला गया। तीनों को मामूली चोंटे आई हैं। घटना की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। जेसीबी लगाकर आनन फानन में वैगन को फिर से सीधा करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। घटना के बाद प्रतापगढ़, बनारस और लखनऊ मार्ग घंटों ठप रहा। अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
बताते हैं कि सीमेंट लोडेड ट्रक बैक हो रही थी, तभी उसका पिछले हिस्सा उक्त वैगन से टकरा गया, जिससे वह ट्रैक पर पलट गया। जबकि रेलवे के लोगों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है। ट्रक की टक्कर से नहीं। फिलहाल हादसे में वैगन के दो खंड हो गये हैं। व्हील सड़क की ओर और बाकी भाग ट्रैक के अंदर गिरा। डीआरएम ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं। जांच की आड़ में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। मालगोदाम पर सीमेंट लोडेड करीब 21 वैगन की मालगाड़ी आई थी। बताया जाता हैं कि उसमें से सीमेंट की बोरियां उतार कर मजदूर ट्रकों पर लाद रहे थे।
सुबह करीब 8 बजे इंजन से 17 नंबर का वैगन झटके से एक तरफ पलट गया। अंदर काम कर रहे तीन मजदूर मोहम्मद इसरार और उसके दो साथी अंदर ही रह गये। वे मदद की गुहार लगाने लगे। साथी मजदूरों की मदद से तीनों को किसी तरह बाहर निकाला गया। उन्होंने चोटे आई हैं। इसरार ने बताया कि अचानक वैगन पलट गया। ट्रक की टक्कर से नहीं हुआ है। जबकि रेलवे के कुछ अधिकारियों का मानना है कि ट्रक की टक्कर से ऐसा हुआ है। जिस वक्त वैगन एक तरफ खाली हुआ। सीमेंट लाद रहे ट्रक का पिछला हिस्सा बैक करते समय उससे टकरा गया। जिससे एक तरफ लोड होने से संतुलन बिगड़ गया और वैगन पलट गया। हालांकि अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कुछ लोग यह कह रहें हैं कि आसपास के लोगों का कहना है कि रात से ही वैगन से कड़कड़ाने की अजीब से आवाज आ रही थी। जिसको नजरअंदाज करना भी हादसे की वजह बन सकता है। एसएस त्रिभुवन मिश्रा का कहना है कि जांच चल रही है। वैगन पलटने से बनारस लाइन से आवागमन ठप है। हादसे की वजह जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगी।