प्रतापगढ़ : रजबहा नहर में दो दिनों से घूमती डॉल्फिन मछली, नहीं मिल रहा ठिकाना

लालगंज, प्रतापगढ़। वन विभाग की लापरवाही के चलते कहीं दो वर्ष पूर्व की भांति फिर एक बार दुर्लभ राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन ग्रामीणों की शिकार न बन जाए। दो दिनों से सगरा रजबहा में घूम रही गंगा डॉल्फिन को अब तक किसी का सहारा नही मिल सका है। वहीं जानकारी के बावजूद भी जिम्मेदार लोग मौन है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सगरा रजबहा नहर के रायपुर तियाई के पास शुक्रवार को ग्रामीणों ने डॉल्फिन मछली को देखा तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब यह खबर जंगल की आग की तरह चारो ओर फैल गई।देर शाम लोगो ने इसे जगन्नाथपुर के आगे पांडेय का पुरवा के पास देखा। जहां वह चढ़ाई की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही थी।

वन विभाग की लापरवाही से कहीं दो वर्ष पहले की घटना की न हो जाए पुनरावृति

ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। उसके बाद वह दिशा बदल कर पुनः खजुरी की तरफ मुड़ गई। भटकी गंगा डॉल्फिन को ग्रामीणों ने शनिवार को सगरा सुंदरपुर के गहरी के पास नहर में देखा। कुछ ग्रामीणों ने जाल डाल कर उसे बाहर निकल लिया, लेकिन कुछ लोगो के विरोध के बाद फिर से उसे नहर में छोड़ दिया गया।अब इस हाल में वह इधर-उधर नहर में भटकती फिर रही है। वहीं वन विभाग जानकारी के बावजूद भी उसकी सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

दो वर्ष पूर्व नबाबगंज क्षेत्र के नहर में ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला था

अधिकारियो की लापरवाही कहीं 31 दिसंबर 2020 की घटना को न दोहरा दे। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोथरिया गांव के पास नहर में मिली गंगा डॉल्फिन को कुछ लोगो ने पीट- पीटकर मर डाला था। इस संबंध में डीएफओ से लगाभन सायं 4 बजे बात की गई तो उन्होंने बताया की जानकारी मिलते ही मौके पर मैं आ गया हूं। हरखपुर के पास सगरा रजबहा नहर में डॉल्फिन है। लखनऊ से टीम को बुलाया गया है डॉल्फिन को पकड़कर गंगा में छोड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें