
दस बीघे के फार्म हाउस में चल रहा था शराब का धंधा
देर रात तक एडीजी, आईजी व एसपी कराते रहे खुदाई
प्रतापगढ़। जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता झाझामऊ में सुनसान स्थान में दस बीघे का फार्म हाउस में गोशाला का बोर्ड लगाकर वहां अवैध शराब का धंधा चलाया जा रहा था जिसका कल देर रात इलाहाबाद जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर सहित पुलिस फोर्स ने भण्डाफोड़ किया। यहां एक भी गाय नहीं थी। दिखावे के लिये भूसा व चारा रखा गया
था।
शुक्रवार की शाम एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी कवीन्द्र प्रताप और एसपी वहां पहुुंचे तो इस फार्म हाउस के पिछले हिस्से में लगाकर खुदाई शुरु कराई तो अवैध शराब का जखीरा, केमिकल आदि मिला। शुक्रवार की देर रात तक खुदाई होती रही। इस दौरान 22 पेटी अवैध शराब, उपकरण, रैपर, मशीन आदि बरामद हुआ। खुदाई के दौरान रेक्टीफाइ स्प्रिट ड्रमों से मिलती रही। बरामद शराब की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। बता दें कि हथिगवां थाना क्षेत्र के ही कंधई का पुरवा मोहद्दीपुर में गुरुवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र द्विवेदी की अगुवाई में सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार व स्वाट टीम के अलावा भारी संख्या में पुलिस ने छापा मारा तो राहुल यादव के घर से हिमाचल प्रदेश की बनी अवैध शराब 211 पेटियां बरामद हुई।
इसी गांव में भरत लाल के मकान से ड्रम में भरी 250 लीटर स्प्रिट, एक लाख 30 हजार ढक्कन, 40 हजार खाली बोतल, एक लाख 25 हजार रैपर, चार कोड वाले 248 रोल, 90 पेटियां खाली गत्ते, पंच मशीन, खाली ड्रम व एक मैजिक बरामद हुई। कार्यवाही के दौरान आरोपी राहुल यादव भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने चार महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को अपरान्ह में चार बजे हथिगवां के नौबस्ता के झाझामऊ में शराब माफिया के गोदाम की जानकारी हुई तो वहां आईजी, एडीजी व एसपी पहुंच गये और देर रात तक जेसीबी से खुदाई कर शराब का जखीरा बरामद कराते रहे। पुलिस अधीक्षक ने हल्का दरोगा व सिपाही को निलम्बित कर दिया है। पुलिस की ताबड़तोड़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़ कार्यवाही से शराब माफियाओं के होश उड़ गये हैं और पंचायत चुनाव में करोड़ों की शराब खपाने का मंसूबा चूर-चूर हो गया है।
एडीजी ने आबकारी विभाग को फटकारा
प्रतापगढ़। हथिगवां थाना क्षेत्र के झाझामऊ में जब एडीजी, आईजी व एसपी फार्म हाउस में खुदाई करा रहे थे तो आबकारी विभाग के अधिकारी भी पहुंच गये जहां एडीजी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
जानकार लोगों का कहना है कि बिना आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह अवैध धंधा नहीं चल सकता लेकिन जहरीली शराब से शुरु हुई मौतों का सिलसिला शुरु हुआ तो नवागत एसपी आकाश तोमर ने शराब माफियाओं को नेस्तनाबूत करने की ठान ली और ताबड़तोड़ कार्यवाही कर जिले में अब तक कई करोड़ की शराब बरामद कर लिया है। इससे अब पंचायत चुनाव में शराब माफियाओं का कारनामा शायद नहीं चल पाएगा।