प्रयागराज : दरोगा पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

प्रयागराज। तेलियरगंज में एमएनएनआईटी के पास ट्रैफिक दरोगा ओमकार यादव पर सरेशाम हमला किया गया। कार सवार दबंगों ने उसे पीटा और फिर गाड़ी में खींचकर अगवा करने की कोशिश भी की। किसी तरह जान बचाकर दरोगा ने सूचना दी तो हमलावरों ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद धक्कामुक्की करते हुए भाग निकले। दरोगा ओमकार एमएनएनआईटी के पास यातायात ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की कार आती दिखाई दी।चालक खतरनाक तरीके से कार चला रहा था। रुकने का इशारा करने पर वह कार लेकर भागने लगा तो दरोगा ने सामने आकर रोकने की कोशिश की। इस पर पहले तो उसने दरोगा को कुचलने का प्रयास किया।

किसी तरह बचकर दरोगा चालक की सीट के पास पहुंचा और दरवाजा खोलने को कहा तो चालक व कार में बैठे उसके साथियों ने हमला बोल दिया। उसे गाड़ी के भीतर खींच लिया और भागने का प्रयास किया। हालांकि किसी तरह उनसे बचकर दरोगा गाड़ी से नीचे उतरे और फिर थाने में सूचना दी। थाने की फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावरों ने अपने 100 से ज्यादा साथियों को बुला लिया था। जिन्होंने पुलिसकर्मियों से नोकझोंक शुरू कर दी।

कुछ देर बाद गालीगलौज, धक्कामुक्की करते हुए भाग निकले। पुलिसकर्मियों के जानकारी देने पर थाने से और फोर्स आ गई लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। इसके बाद दरोगा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त नगर संतोष कुमार मीना ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों की धरपकड का प्रयास शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें