
सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा में ही ले सकेंगे प्रवेश
मुविवि में 31 दिसंबर तक ले लें प्रवेश – कुलपति
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जनवरी 2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा एमबीए एवं एमसीए में प्रवेश नहीं होंगे। सत्र जनवरी 2021 में मात्र प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश होगा। इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद एवं कार्य परिषद में पूर्व में लिया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान सत्र से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य सभी शाखाओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू हो चुकी है।उक्त वक्तव्य उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने दिया। उल्लेखनीय है कि अभी तक जुलाई एवं जनवरी दोनों सत्रों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर में प्रवेश होते रहे हैं लेकिन सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद जनवरी सत्र में केवल सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा जागरूकता कार्यक्रमों में ही प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के जनवरी सत्र में प्रवेश चाहने वाले छात्रों से अपेक्षा है कि वह बड़ी हुई तिथि के साथ 31 दिसंबर 2020 तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष पर्यंत प्रवेश उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का एक घोषित कार्यक्रम रहा है जो परंपरागत विश्वविद्यालयों में नहीं है । यह भी उल्लेखनीय है कि कोई भी छात्र स्नातक तथा स्नातकोत्तर करते हुए एक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा में प्रवेश ले सकता है। यह सुविधा केवल मुक्त विश्वविद्यालय में ही उपलब्ध है।
जुलाई सत्र में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन, एकात्म मानववाद, नागरिकता संशोधन कानून एवं कोविड-19 जैसे समसामयिक विषयों में प्रवेश जारी है । जागरूकता कार्यक्रम में प्रवेश हेतु 10 वीं पास होना आवश्यक है एवं इसमें न तो प्रायोगिक कार्य है और ना ही परामर्श कक्षाओं का प्रावधान है। केवल अधिन्यास जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के जन उपयोगी कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर शिक्षार्थी ज्ञानार्जन प्राप्त कर सकते हैं।
एक अन्य सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अटल जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 25 दिसंबर 2020 को पूर्वान्ह 11:00 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी सह व्याख्यानमाला के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेई व्यक्तित्व कृतित्व पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह करेंगे ।