कोरांव, प्रयागराज। पेट्रोल पंप वह स्थान होता है, जहां पर लोग अपनी गाडि़यों में ईंधन भरवाते हैं। नियमतः पेट्रोल पंप पर हवा भरने की मशीन, स्वच्छ शौचालय, मेडिकल किट, ईंधन की गुणवत्ता मापने का भी इंतजाम होना चाहिए, लेकिन शायद ही यह व्यवस्था किसी पेट्रोल पंप पर देखने को मिले। यमुनापार के पेट्रोल पंपों की यह स्थिति है कि वहां पर वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। कोरांव क्षेत्र में स्थिति कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जहां पर ट्रैक्टर, बस, डंपर समेत कई अन्य वाहनों को स्थाई तौर पर पार्क कर दिया गया है, जिससे ईंधन भरवाने के लिए आने वाले वाहनों को आगे-पीछे करने में भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कोरांव क्षेत्र के रत्यौरा, बड़ोखर, खीरी, कोरांव, देवघाट आदि स्थलों पर स्थिति पेट्रोल पंपों पर न तो शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है और न ही हवा भरवाने की।
हवा का भी इंतजाम नहीं, शायद ही कभी होती हो शौचालयों की सफाई
यदि पेट्रोल पंप पर आप हवा भरवाना चाहें तो पंप कर्मियों के द्वारा आसपास स्थित दुकानों की तरफ इशारा कर दिया जाता है। पेट्रोल पंपों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से साथ में सफर करने वाली महिलाओं, बेटियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि इन पंपों पर इनकी व्यवस्था नहीं होती। सभी पंपों पर शौचालय, मेडिकल किट आदि का इंतजाम रहता है।
लेकिन कई पंपों पर शौचालय सिर्फ पंपकर्मी ही यूज करते हैं, जबकि कइयों के शौचालय इतने गंदे हैं, उनमें जाने का भी मन नहीं करता है। तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद पेट्रोल पंप का लाइसेंस देने वाली कंपनियों के जिम्मेदार कभी भी इनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। क्षेत्रीय लोंगों ने तहसील के साथ-साथ जिला प्रशासन का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।