
बहराइच l सीएचसी महसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया l इसमें 80 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गईं l इस दौरान महिला चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने के साथ-साथ सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी l सीएचसी महसी में महिला चिकित्सक डॉ० सोमा सरकार ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया l इस दौरान महिलाओं को स्वस्थ रहने के साथ सुरक्षित मातृत्व की जानकारी दी l उन्होंने अस्पताल आई गर्भवती महिलाओं को बताया कि गर्भावस्था के दौरान पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें l खून की कमी से महिलाएं एनीमिक हो जाती हैं l
इससे प्रसव के दौरान दिक्कतें बढ़ जाती हैं l उन्होंने गर्भवती महिलाओं को लौह तत्वों से भरपूर साग, हरी सब्जी, दूध, दाल के सेवन की जानकारी दी l इस दौरान गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका लगाया गया l आयरन और कैल्शियम की दवाएं वितरित की गईं l सीएचसी प्रभारी डॉ० प्रवीण पांडेय ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l इसमें गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, ब्लडप्रेशर, यूरिन आदि जांच की जाती है. इस मौके पर डॉ. राकेश मौर्य, स्टाफ नर्स अर्चना समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।