दरगाह ए आलिया नजफ ऐ हिंद पर मजलिसों की तैयारियां मुकम्मल, बस गया तंबुओं का शहर, देश-विदेश से आएंगे लाखों जायरीन

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। दरगाहे आलिया नजफ ऐ हिन्द में तमबुओं का शहर बस गया है। दूर दूर से ज़ायरीन दरगाह पहुंचने लगे हं, दरगाह पर खाने पीने और ज़रूरी सामान की दुकाने भी लग चुकी हें, ज़ाइरीन रोज़ों पर अपनी अपनी मन्नते और मुरादें मांग रहे हँ। हमारे संवाददाता जफर जैदी के अनुसार इस वर्ष दरगाह पर होने वाली सालाना मजालिसे अज़ा 25 मई से 28 मई तक होगी जिसमे हिंदुस्तान के बड़े विद्वान ख़िताब करेंगे और हिंदुस्तान की मशहूर अंजमने नोहा खानी और सीना ज़नी करेंगी। इंतज़ामिया कमेटी ने अपनी तरफ से भरपूर इंतेज़ाम किये हँ। सालाना मजालिसों को सफल बनाने के लिये प्रशासन हर संभव सहयोग कर रहा है ताकि मजलिसों का कार्यक्रम सफल हो सके,दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली ज़ैदी, सचिव.मोहम्मद अब्बास संयुक्त सचिव मौलाना क़सीम अब्बास अपने सहयोगियों के साथ दरगाह पर रह कर व्यवस्था देख रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन