
मैनपुरी – किसी भी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये सबसे अहम भूमिका पीठासीन अधिकारी की होती है, बूथ के अन्दर पीठासीन अधिकारियों को समस्त शक्तियां प्रदत्त की गई है, उसके द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा, इसलिए सभी पीठाासीन अधिकारी मतदान से संबंधित सभी प्रक्रियाआंे से पूरी तरह वाकिफ हो लें और अपने कार्यो एवं दायित्वों के संबंध में भली-भंाति जानकारी कर लें, ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का अवरोध, कठिनाई न हो। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। खंड स्नातक, खंड शिक्षक निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, बैंक कर्मी निष्पक्ष रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए स्वतंत्र,निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न करायें, पीठासीन अधिकारी की डायरी सबसे महत्वपूर्ण है, इसीलिए डायरी भरते समय पूरी सावधानी बरती जाए।
उक्त निर्देश सहायक रिटर्निंग आॅफीसर स्नातक, शिक्षक खंड महेन्द्र बहादुर सिंह ने टीईपी सेन्टर में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुये दिये। उन्होने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकोल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए यदि किसी मतदाता का तापमान ज्यादा हो तो उसे टोकन जारी कर सबसे अंत में मतदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ की 200 मीटर की परिधि में किसी भी दल, प्रत्याशी को प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि टेण्डर मत की स्थिति में मतदाता को अंतिम मतपत्र जारी कर मताधिकार कराया जाए, उस मतपत्र को मत पेटी में न डालकर अलग लिफाफे में सील कर जमा किया जाए।
डीएम ने कहा कि सामग्री प्राप्त करते समय सभी पीठासीन अधिकारी सामग्री का भलि-भांति मिलान कर ले ताकि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगी, मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व बूथ पर उपस्थित एजेंटों को मतपेटी खोलकर अवश्य दिखाई जाए तदोपरांत मतपेटी में एड्रेस टैग डाल सील कर समय से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए। उन्होंने कहा कि बूथ के अंदर मतदाता के अलावा अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा यदि किसी मतदाता को सुरक्षा मिली हुई है तो उसका सुरक्षाकर्मी भी केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करेगा, सिर्फ दिव्यांग मतदाता के साथ उसके सहायक को प्रवेश की अनुमति होगी, मतदान केंद्र पर 03 अलग-अलग लाईन महिला, पुरुष, दिव्यांग मतदाताओं की लगेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारियोें, मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि खंड स्नातक, शिक्षक स्नातक का मतदान बैलेट पेपर से होना है, इसलिए मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए अन्य निर्वाचन की अपेक्षा ज्यादा गंभीर रहना होगा, इस निर्वाचन में शिक्षित वर्ग के मतदाता प्रतिभाग करेंगे इसलिए मतदान कार्मिक सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, प्रशिक्षण में मतदान की प्रक्रिया से पूरी तरह भिज्ञ हो लें, मतपेटी खोलने, बंद करने, सीलिंग प्रक्रिया की भली-भांति जानकारी कर लें यदि कहीं कोई संदेह हो तो उसे दूर कर लें।
आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान धीरेंद्र यादव ने पीठासीन अधिकारियों, एस के मिश्रा, एस.के. शंखवार ने मतदान अधिकारी प्रथम को विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान अपर