शहजाद अंसारी
बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उददेश्य से पीठासीन मतदान अधिकारियों को दो चरणों में विवेक कालेज में प्रशिक्षण दिया गया। आदेश तितरमारे प्रेक्षक सामान्य 04-बिजनौर ने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारीञ्चमतदान अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। अतरू समस्त संबंधित अधिकारी पूरे मनोयोग और ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें और अपनी किसी भी शंका का समाधान प्रशिक्षण स्थल पर ही मास्टर ट्रेनर से निश्चित रूप से करा लें। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त पीठासीन अधिकारी मतदान से पूर्व आयोग की निर्देशिका का गहनता से अध्यन करें और उसमें दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
प्रेक्षक सामान्य 04-बिजनौर आदेश तितरमारे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विवेक कालेज में आयोजित पीठासीन अधिकारीञ्चमतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण दिसव के अवसर पर निर्देश दे रहे थे। आदेश तितरमारे ने समस्त पीठासीन अधिकारीञ्चमतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निर्भीकता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, उनकी सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल मौजूद रहेगा और इसके अलावा आवश्यक पडने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी बुलाया जा सकता है।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का यह कर्त्तव्य है कि वह जिले में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये और इस में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। उन्होने कहा कि यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी ध्यानपूर्वक और गम्भीरता से प्रक्षिण प्राप्त करें और अपनी शंकाओं का समाधन उपस्थित मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मौके पर ही करा लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
इस अवसर पर 2880 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों को दो शिफ्रटों में सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुलाया गया जिनमें कुल 37 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनमें से 14 ऐसे कार्मिकों के आवेदन आ चुके थे जो विभिन्न कारणों से ड्यूटी देने में असमर्थ थे तथा 6 कर्मचारियों ने मौके पर मेडिकल की रिपोर्ट लगाकर आवेदन दिये है जिनको मेडिकल बोर्ड के लिए भेजा गया है। मास्टर ट्रेनर्स ने कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र ने अनुपस्थित पीठासीनञ्चमतदान अधिकारियों की अनुपस्थिती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाह एवं अनुपस्थित
पीठासीनञ्चमतदान अधिकारियों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये। तथा उन्होने सभी पीठासीनञ्चमतदान अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 04 अप्रैल 2019 से 06 अप्रैल 2019 तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर ब्रिजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी महेशचन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, आकाश अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।