
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद। यातायात माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक मैत्री मैच प्रेस क्लब शिकोहाबाद और एकलव्य स्टेडियम एकेडमी के बीच खेला गया। 15-15 ओवर का मैच हुआ। जिसमें प्रेस क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर खेल कर मैच दो विकेट से जीत लिया। मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रत्याशी एवं प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने विजेता टीम के कप्तान और उप विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान की।
टॉस एकलव्य स्टेडियम कप्तान विजय आर्या और प्रेस क्लब के कप्तान दिनेश वशिष्ठ के बीच हुआ। टॉस जीत कर प्रेस क्लब ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी एकलव्य स्टेडियम एकेडमी के बल्लेबाजों ने बेहतर बैटिंग की और 15 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रन हैप्पी ने 86 रन बनाए। जबिक गेंदबाजी में आरिफ खांन और विक्रम ने 3-3 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब के खिलाड़ियों ने शुरू से ही बेहतर और सदी हुई पारी खेली ।10 ओवर तक टीम ने 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम दवाब में आई, लेकिन अंतिम ओवर में 6 बॉल पर 12 रन जीतने के लिए चाहिए। आखिरी ओवर की दो बोलों पर बिलाल अहमद ने लगातार दो छक्के जड़ कर मैच को जीत में बदल दिया। मैच का उदघाटन पूर्व विधायक हरिओम यादव ने फीता काटकर, बॉल खेल और खिलाड़ियों से परिचय कर किया। वहीं प्राइज वितरण चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने किया। दोनों ही टीमों को मुख्य अतिथियों ने टीम भावना से खेलने के लिए आभार व्यक्त किया।