प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. यहां उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया इसके साथ ही उन्होंने 1200 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जिसमें पनीर, आइसक्रीम और चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है. जहा दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए लगभग 9 हज़ार करोड़ के विकास कार्यो का सौगात देंगे.
खबरें और भी हैं...