21 जनवरी को हुई गैंगरेप के बाद हत्या के मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मिली प्रियंका

बुलंदशहर के डिबाई में किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। 21 जनवरी को किशोरी की गैंगरेप के बाद हुई हत्या का यह मामला तूल पकड़ने लगा है। छतारी पुलिस ने बुधवार देर शाम एक और आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छतारी पुलिस ने आरोपी शिवम शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी गांव धौरऊ को काली नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी एसआई राहुल चौधरी, सिपाही गौरव कुमार, सिपाही ललित चौधरी, सिपाही संदीप कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। अभी तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस के मुताबिक ट्यूबवेल वाली जगह का मालिक आरोपी शिवम है।

21 जनवरी को हुई थी हत्या

गौरतलब है कि बीती 21 जनवरी को छतारी क्षेत्र के गांव धौरऊ के एक ट्यूबवेल पर किशोरी की गैंगरेेप के बाद हत्या कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने किशोरी का जबरन अंतिम संस्कार करा दिया। वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गैंगरेप और जबरन अंतिम संस्कार के आरोपों को खारिज कर दिया है। वहीं, प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से गुरुवार को मुलाकात की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन