
पुरकाजी। निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट हरियाणा करनाल एवं प्रोजेक्ट साक्षर के द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया था l प्रोजेक्ट साक्षर के डायरेक्टर हार्दिक गुप्ता थे ,जो दून स्कूल के छात्र है, उनके व टीम द्वारा 12 से 18 साल के बच्चों के लिए वंचित बच्चों को कैसे शिक्षित करे विषय पर 15-16 जुलाई 2022 को वेबीनार का आयोजन किया गया था और सभी प्रतिभागियों को हिंदी या अंग्रेजी में 3 से 5 मिनट अपने विचार रखने का समय दिया गया की वंचित बच्चों को शिक्षित करने के लिए अपने विचार रखे और इस प्रयास से किया गया था कि यह विश्व का सबसे लंबा चलने वाला वेबीनार हो यह वेबीनार 24 घंटे 15 मिनट चला जो निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू के सहयोग से संपन्न हुआ l

पूरे देश के लगभग तीन सौ छात्रों ने प्रतिभाग किया l इस प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश के तरफ से निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे को स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बनाया गया था उनके प्रयास से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों से 62 बच्चों ने प्रतिभा किया,जिसमें ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल लक्सर रोड पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की कक्षा 10 वी की छात्रा प्रियांशी प्रजापति का रिकॉर्ड कायम होने पर बच्चों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र भेंट विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह पुंडीर द्रारा किया गया l सहायक अध्यापक अनुराग पुंडीर, अक्षय पुंडीर ,रश्मि पुंडीर, रितु, रीता, आंचल ,सीमा ,मोनिका, पूजा ,रेशू आदि शिक्षको ने बच्चों को बधाई दी l विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि ये बड़े ही गौरव की बात है कि बच्चों ने अपने अभिभावकों, विद्यालय ,प्रदेश,व देश का नाम रोशन किया l निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए जिससे छात्रों का हौसला व मनोबल बढ़ता है तथा रिकॉर्डिंग कायम होने पर सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा जो बच्चे रात्रि के 12 बजे से सुबह 5 बजे के टाइम फ्रेम में प्रतिभाग कर अपना विचार रखे उन्हें कलाई घड़ी और प्रशंसा पत्र अलग से भेंट कर मनोबल बढ़ाया गया l निफा उतर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने प्रोजेक्ट साक्षर,हार्दिक गुप्ता व उनकी पुरी टीम को भी इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी l