कानपुर पहुंचे ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता निर्देशक

कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी व निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का शहर में आगमन हुआ।

बता दे, उनका शहर आना निजी था क्योकि निर्देशक विवेक की ननिहाल आर्यनगर में अवस्थी परिवार के यहा है उन्होने बताया कि वह हमेशा यहां आते रहे है। इस फिल्म की वजह से मीडिया ने आज यहां पहुची। पीएम मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भगवान है, साथ ही जनप्रिय नेता है। आंंतकवाद पर बोलते हुये कहा कि आंतकवाद एक धंधा है जिसको अपने-अपने मतलब के लिये इस्तेमाल किया जाता है।फिल्म पर उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की आवाज को दशको से दबाया गया आज जो दर्शक देखने जा रहे है, वह रोते हुये निकल रहे है। इसका मतलब कहीं न कहीऔ उनके जज्बात उससे जुड़े हुये है, दिल तक पहुचती है।

विपक्ष के उठाये गये सवाल पर कि गोधरा या लखीमपुर पर फिल्म क्यों नही बनाते इस पर निर्देशक विवेक ने कहा कि सभी विषय पर फिल्म बनाने की जिम्मेदारी मेरी ही है कुछ विपक्ष भी काम करें उनके पास तो संसाधन के साथ-साथ उपयोगी माध्यम भी है। इस श्रंखला पर अगली फिल्म पर उन्होने निर्माता पल्लवी जोशी की तरफ इशारा करते हुये कहा कि जब निर्माता कहेगें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें