दिलीप कुमार ने सायरा से झगड़कर की थी आसमा से दूसरी शादी, बेहद फिल्मी है आगे की कहानी

अपने जमाने में बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार की जोड़ी काफी एक्ट्रेसेस के साथ पसंद की गई थी, जिसमें नरगिस, मधुबाला, कामिनी कौशल और वैजयंती माला का नाम प्रमुख है. लेकिन 44 साल की उम्र में उन्होंने अपने से 20 साल छोटी सायरा बानो से शादी की थी और इनका प्यार आज भी किसी मिसाल से कम नहीं है. मगर आज हम दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी आसमा के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने दिलीप कुमार से अलग होने के बाद सुसाइड करने की भी कोशिश की थी.

यह बात तब की है जब दिलीप कुमार सायरा बानो से अगल हो गए थे. जी हां, दिलीप कुमार और सायरा बानो का यह रिश्ता बीच में टूट गया था. तब दिलीप कुमार ने हैदराबाद की लड़की आसमा से शादी कर ली थी. आपको बता दें कि जिस लड़की आसमा से दिलीप कुमार ने शादी की थी वो भी तलाकशुदा थी और बच्चे भी थे.

आसमा से शादी करने के कुछ वक्त बाद ही दिलीप कुमार का आसमा से विश्वास खत्म हो गया था. उन्हें लगता था कि आसमा अपने पहले पति के साथ मिलकर धोखा दे रही है और आसमा अपने पहले पति के साथ मिलकर मीडिया में उनके सारे राज खोल रही है. तो दिलीप कुमार वापस सायरा बानो से मिलने पहुंचे.

सायरा बानो तलाक के बाद भी दिलीप कुमार को भूल नहीं पाई थी. इसलिए उन्होंने दिलीप कुमार से कहा कि हमारा रिलेशन ही सही था और तुम आसमा से तलाक ले लो. दिलीप कुमार ने सायरा की बात मान ली और आसमा को तलाक दे दिया.

अब आसमा के पास कुछ नहीं था वो अपने पुराने पति और दिलीप कुमार के साथ-साथ अपने बच्चों से भी दूर हो चुकी थीं. इसी वजह से उन्होंने एक सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. लेकिन आखिर में उनका मन बदल गया और वो अपने पुराने पति के पास वापस चली गईं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक