
फिल्म जगत एक ऐसा संसार हैं जहां हर कोई अपना नाम कमाने के लिए आता है लेकिन वहीं कुछ लोग नाम नहीं कमा पाते हैं पर कुछ लोग आते ही चमक जाते हैं और काफी कम समय में नाम भी कमा लेते हैं। आज हम आपको उन्हीं में एक खास स्टार के बारे में बताएंगे। आपने कई बार ऐसा भी सुना होगा या देखा की कुछ स्टार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में अपार सफलता पाई लेकिन कुछ ही समय में वो इस इंडस्ट्री से दूर चले गए।
जी हां आप हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं वो भी कुछ ऐसी ही है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकी ‘रंभा’ की। जो एक समय पर सलमान जैसे सुपरस्टार के अपोजिट दिखी थी लेकिन आज के समय में वे इतनी बदल गई हैं की उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हैं।
आपको याद होगा तो अभिनेत्री रंभा..वही हैं जिन्होंने ‘जुड़वां’ और ‘बंधन’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ रोमांस किया और ठुमके भी लगाए ? अगर हां तो क्या आप जानते हैं कि आज ये हीरोइन कहां है, क्या कर रही है और कैसी दिखती है। जानकारी के लिए बता दें कि रंभा ने बेशक अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी लेकिन 90 के दशक में वो बॉलीवुड में टॉप की हीरोइनों में शुमार थीं और सभी की पसंदीदा थीं।

उन्होंने करीब 17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं थी। बॉलीवुड में लोग उन्हें दिव्या भारती की हमशक्ल कहते थे। लेकिन चंद हिट फिल्में देने के बाद रंभा के बॉलीवुड करियर में गिरावट आने लगी और उनकी झोली में सिर्फ और सिर्फ छोटे रोल ही रह गए। ये रोल करने के बजाय रंभा ने फिल्मों से संन्यास लेना ही बेहतर समझा।
फिलहाल रंभा ग्लैमर की दुनिया से बहुत दूर हैं और अब वो अपने बेटियों की परवरिश में लगी हुई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रंभा का नाम भी उन बाकी दूसरे स्टार्स में आता हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की थी। इन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में फ़िल्मी दुनिया में अपने पैर रखे थे रंभा की पहली फिल्म 1995 में आयी थी फिल्म का नाम था ‘जल्लाद’।

वहीं अब रंभा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये फिल्मों से दूरी बनाने के बाद वो ‘इंद्राण पद्मनाथन’ से तिरुमाला में साल 2010 में शादी की थी जिसके बाद वो अपने पति से दूर चेन्नई में रहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रंभा की दो बेटियां ‘लान्या’ और ‘साशा’ हैं। रंभा ने सोचा था कि फिल्मों से दूर वो अपनी गृहस्थी में ही मन लगा लेंगी लेकिन हुआ उल्टा। शादी के कुछ सालों बाद ही रंभा और उनके पति के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं जिसके चलते वो अलग हो गए।
इतना ही नहीं ये भी बातें सामने आई कि रंभा से शादी के समय उनके पति पहले से शादीशुदा थे और ये बात रंभा से छिपाई गई। जिसके बाद ससुराल वालों ने भी रंभा को खूब परेशान किया और बेटियों से मिलने तक पर पाबंदी लगा दी। रम्भा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वे अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।















