
गजा। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के प्रभारी प्राचार्य प्रो एके सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया। इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। इसके उपरांत सभागार कक्ष में प्रो एके सिंह द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचारों और उनके योगदान के विषय में महाविद्यालय परिवार एवं स्वयंसेवियों को अवगत कराया गया।
इसी अवसर पर रासेयो इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन गया। शिविर के आयोजनकर्ता व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. राम भरोसे ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि एनएसएस इकाई के अंतर्गत प्रथम वर्षों के छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया। नए स्वयंसेवियों को एनएसएस के स्थापना और उसके महत्व के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवी आकाश बिजल्वाण ने गत वर्ष के एनएसएस से सम्बंधित अपने अनुभव साझा करते हुए एनएसएस की महत्ता के विषय में विस्तार से बताया और पूरे सभागार को भावुक कर दिया। महाविद्यालय के कर्मचारी मूर्ति लाल को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिह्न देकर समानित भी किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. सरिता देवी, डॉ. मुकेश सेमवाल, रचना राणा,नरेंद्र बिजल्वाण, सुनीता असवाल, नरेश, दीवान सिंह, मूर्ति लाल, राजेंद्र एवं एनएसएस के स्वयंसेवी आकाश, सिमरन, वर्षा, अंजलि, रितु, प्रियंका आदि उपस्थित रहें।














