फटी एड़‍ियों को देख मत हों परेशान, सुंदर बनाने के लिए है ये घरेलू उपचार

मनुष्य के शरीर में कई ऐसे अंग होते हैं, जिनसे कि व्यक्ति आकर्षक और सुन्दर दिखता हैं। खासकर महिलाओं की सुन्दरता उनके अंगों से निखरती हैं। लेकिन वहीँ इन्हीं अंगों की वजह से भी महिलाओं की सुन्दरता में कमी भी आ जाती हैं।

ज्यादातर लोग अपने घर में बिना चपल्लों के ही नंगे पैर घूमते हैं खासकर माताएं बहनों की बात करें तो इन पूरे घर को संवारना पड़ता है जिस कारण यह घर में बिना चप्पल के घूमना ही आरामदायक समझती है. देखा जाएं तो बिना चप्पलों के घर में घूमना बहुत ही आरामदायक लगता है परंतु इससे हमारे पैरों की एड़ियों को भी नुकसान हो जाता है. आपने देखा होगी पैरों की नीचे एड़ियों में दरारे पड़ने लगती है फिर उनमें मिट्टी घूस जाती है जो िक देखने में बहुत ही गंदी लगती है. हम इस परेशानी को देखते हुए एक ऐसा घरेलु नुस्खा आपके सामन लाएं हैं जिसे आप घर बैठे ही आराम से कर सकते हैं.

दरअसल यह उपाय फटी हुई एड़ियों के लिए है जिनसे सबसे ज्यादा घरेलु औरतें परेशान रहती है.यह फटी हुई एड़ियां दिखने में तो अच्छी नहीं लगती है और इसके साथ-साथ यह आसानी से भी ठीक नहीं हो पाती है. हम जो आपको एक नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपकी फटी हुई एड़िया बहुत जल्द से जलद ठीक हो जाएगी.

नीचे जानें ठीक करने के उपाय..

इस समस्या को दूर करने के लिए हिंग और नारियल तेल बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके साथ ही आपको इसके इस्तेमाल का तरीका आना भी बेहज जरूरी है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक बर्तन में नारियल का तेल ले और इसमे हींग को पेस्ट बनाकर डालें।

इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिलाए और अब आपके लिए फटी एड़ियों के लिए असरदार लेप तैयार हैं। इस लेप को आप रात में सोने से पहले अपनी फटी एड़ियों पर लगाए और सो जाए। अगर आप चाहते हैं कि इससे आपका बिस्तार गंदा न तो आप एड़ियों पर लेप लगाने के बाद उसे पॉलिथीन से ढक दे।

अब सुबह उठने के बाद या जब भी आप नहा रहे हो तो अपनी एड़ियों को अच्छी तरह से साफ करें। इस लेप का इस्तेमाल करने से आपको हप्ते भर के अंदर इसके फायदे दिखने लगेंगे। वैसे अगर आप चाहते हैं कि आपकी एड़ियां कभी फटे ही ना तो आप अपने पैरों में जूते पहने। या फिर समय-समय पर इसे अच्छी तरह से साफ करते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक