पंडित मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, में आज मदन मोहन मालवीय ,व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी , की जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद जिंदल वरिष्ठ शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानमंत्री छात्रा कृतिका चौधरी ने किया, इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक नित्यानंद शर्मा , व कोमल गर्ग , ने मदन मोहन मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 , दिसंबर 1861 ,को तथा अंतिम समय 12 ,नवंबर 1946 ,को हुआ इन्हें इस युग के आदर्श पुरुष के रूप में भी जाना जाता है ।अंतिम समय से पहले इन्हें महामना की सम्मान जनक उपाधि से विभूषित किया गया था। उन्होंने अपनी मातृभाषा और भारत माता की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। विनोद जिंदल ने कहा कि श्री मालवीय ने समाज में फैली अनेक कुरीतियों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षण संस्थानों की उपलब्धता के भी के भरकस प्रयास और उन्हीं से देश को कई बड़े महाविद्यालय प्राप्त हुए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि वह जमीन के लोगों की पीड़ा को लेकर प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे और उससे पूर्व लेखनी के माध्यम से आमजन की आवाज उठाने का काम करते रहे। वरिष्ठ शिक्षक हरीश कुमार ने बताया कि किए इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन