NTPC के जनसंपर्क (PR) विभाग में प्रथम महिला की महाप्रबंधक (GM) के पद पर पदोन्नति

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली/ पत्रकारों और मीडिया के बीच अत्यंत लोकप्रिय श्रीमती रुचि रत्ना को NTPC के जनसंपर्क विभाग में प्रथम महिला के तौर पर महाप्रबंधक (GM) के पद पर पदोन्नत किया गया है ।
NTPC देश की सबसे बड़ी विद्युत कम्पनी है, जो केंद्रीय PSU की नवरत्न कंपनियों में जानी जाती है।
श्रीमती रुचि विगत 29 से अधिक वर्षों से NTPC जनसंपर्क विभाग में, कई स्थानों पर सुशोभित रहीं और विश्व पटल पर विद्युत उत्पादन में ख्यातिप्राप्त NTPC की Image Building के लिए कार्यरत रहीं हैं।
यही नहीं, NTPC में अपने कार्यकाल में कम्पनी द्वारा आई विपरीत परिस्थितियों में भी उनके कार्यों की सराहना होती रही, जैसे नवम्बर 2017 को NTPC ऊंचाहार इकाई के बड़े हादसे में उन्होंने अपने Professional अनुभव से कम्पनी के कठिन समय में भी अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया जिसको NTPC प्रबंधन ने उनको GM पर पदोन्नति देकर उन पर विश्वास व्यक्त किया है।

Back to top button