
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। जनता के साथ धोखाधड़ी कर अवैध संपत्ति एकत्रित कर ली जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी उन लोगों ने शासन प्रशासन को शिकायत की थी बिल्डर के के खिलाफ गैंगस्टर अपराधी धनपाल श्रीमती सुशीला गुलशन कार्रवाई की है गुलशन की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर गुलशन की 95 लाख रुपए कीमत की संपत्ति थाना टीला मोड़ पुलिस ने धारा 14( 1) गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत गाजियाबाद के जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कुर्क कर ली है। 95 वर्ग मीटर वर्ग गज की यह भूमि खसरा नंबर 606 गांव मटियाला स्थित भूमि धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्क कर ली है।
गुलशन पुत्र चंद्रपाल निवासी 406 कमला क्वार्टर दौलतपुरा सिहानी गेट गाजियाबाद के खिलाफ थाना साहिबाबाद में गैंगस्टर का मामला दर्ज है। इसकी जांच थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा की जा रही थी।