मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये : डीएम

-शस्त्र धारकों के शस्त्र तत्काल कराए जमा, चुनाव में खलल डालने वालों को 107 व116 के अंतर्गत किया जाए पाबंद- एसएसपी

चित्र परिचय : बैठक में उपस्थित अधिकारी गण (फोटो नम्बर-8)

गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सोमवार को एनेक्सी सभागार जिला निर्वाचन अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागों एवं अनुभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तो डीआईजी/एसएसपी ने शस्त्र धारकों के शस्त्र तत्काल कराए जमा, चुनाव में खलल डालने वालों को 107 व116 के अंतर्गत पाबंद करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पांडियन ने कहा कि पंचायत चुनाव में नामित अधिकारियों को अपने स्तर की सभी तैयारियां पूरा करने के लिए कहा। मतदान क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मूल्यांकन करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें। गांव की संप्रदायिक स्थिति पर नजर बनाए रखें।

डीएम ने कहा कि जनपद में 20 ब्लॉको 1294 ग्राम पंचायतों में 1849 मतदान केंद्र में 194 अतिसंवेदनशील 581 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं शौचालय पेयजल विद्युत व्यवस्था विकास खंड अधिकारी पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हमारा प्रथम दायित्व है। अधिकारीगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर मतदान को सकुशल संपन्न कराएं। एसडीएम सीओ थानाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था बनाएं रखें। समस्त खंड विकास अधिकारी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा दुरुस्त करेंगे।

डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधी व अपराध में संलिप्त रहने वाले ऐसे संदिग्धों के ऊपर ही आती थी की धारा 107 व 116 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद किया जाए। जनपद में 22,000 लाइसेंस शस्त्र धारकों के शस्त्र थानों के माल खानो व लाइसेंसी शस्त्र दुकानों पर शस्त्रों को जमा कराना शुरू कर दें।

जिससे पंचायती चुनाव की घोषणा होने से पहले सभी के शस्त्र जमा हुए रहे।समस्त पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर समस्याओं का निस्तारण कराने को कहा। बैठक में प्रमुख रूप से सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीआरओ चंद्रशेखर मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम खजनी अनुज मलिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बांसगांव अनुराज जैन व एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव बिंद समेत समस्त संबधित आधिकारी उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें