नशा उन्मूलन के लिए चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा दिशा-निर्देशित अवैध मादक पदार्थों के सेवन/दुरुपयोग की रोकथाम के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही मुहिम “जिंदगी को हाँ – नशे को ना कहें” के संबंध में, नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, नजीबाबाद के नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. अवनीश अग्रवाल ने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन से जहां एक ओर मनुष्य का जीवन बर्बाद हो जाता है, उसका परिवार आर्थिक रूप से दयनीय हो जाता है । नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. पी सी राम ने मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील की और इस अवसर पर नशा-मुक्ति हेतु शपथ भी दिलाई तथा संबंधित वेबसाइट से प्रमाण-पत्र भी डाउनलोड करने के दिशा-निर्देश दिए ।
कार्यक्रम में समसपाल सिंह गौतम ने बताया कि ऐसे सभी पदार्थ जो हमारे जीवन के लिए हानिकारक हैं, उनका त्याग अवश्य करें । कार्यक्रम में सियाराम, रविकान्त, जसवन्त सिंह, अनिल कुमार, नीरज कुशवाह, संदीप कुमार सुमन व रुपाली बालियान आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन