जनता कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम , विद्युत कर्मचारी फरमा रहे आराम


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।विद्युत कर्मचारियों की बृहस्पतिवार की रात 10 बजे से 72 घंटे की हड़ताल शुरू होने से कई बिजलीघरों से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कुछ बिजली घर पर कर्मचारी ताला लगाकर नदारद हो गए।
एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने नायब तहसीलदार सार्थक चावला, राज कुमार के साथ राजस्व विभाग की टीम गठित कर बिजली घरों पर तैनात की। भागूवाला, बड़िया, खाईखेड़ी, इस्लामपुर, आदर्शनगर आदि बिजली घरों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से दर्जनों गांव प्रभावित हुए। प्रशासन की निगरानी में साहनपुर बिजली घर सहित सौफतपुर, तिसोतरा, राजपुर नवादा बिजली घर से विद्युत आपूर्ति देर शा‌म तक सामान्य रही।
एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने 132 केवी उपसंस्थान से 33/11 केवी से जुड़े नगर के टाउन फीडर, आदर्श नगर बिजली घर तथा अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की कमान राजस्व कर्मचारियों और बिजली विभाग के तकनीकि कर्मचारियों की मदद से स्वयं संभाली। हड़ताल से ईजीसी फीडर से जुड़ी औद्योगिक इकाईयों की बिजली व्यवस्था ठप रही। एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में बिजली घरों पर विरोध-प्रदर्शन करने वालों से निपटने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें