अधूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम, अस्थाई अतिक्रमण हटाकर ही करना पड़ा संतोष

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एमसी पांडेय, अवर अभियंता विनय कुमार कपिल के नेतृत्व में सीकेआई चौराहे क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना था। लोनिवि टीम ने सीकेआई चौराहे स्थित सुरेंद्र कुमार और संदीप राजपूत के मिष्ठान भंडार को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित कर दिसंबर में नोटिस जारी किए थे। बुधवार को तहसीलदार कमलेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल गोविंद सिंह के साथ पहुंची लोनिवि की टीम देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुरेंद्र कुमार मिष्ठान भंडार ने प्रतिष्ठान के बाहर और आस-पास रखा सामान हटाना शुरु कर दिया।
प्रशासन के साथ पहुंची लोनिवि टीम ने पक्के अतिक्रमण को हटाने के स्थान पर मात्र प्रतिष्ठान के बाहर लगे टिन शेड खुलवाकर प्रतिष्ठान के सामने जेसीबी से नाले की खुदाई की। एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने लोनिवि की टीम से स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय आदि के आदेश की जानकारी की तो लोनिवि की टीम के पास न्यायालय का कोई भी आदेश नहीं था। एसडीएम ने लोनिवि की टीम को स्थायी अतिक्रमण न्यायालय की विधिवत कार्रवाई पूरी होने के बाद हटाने के निर्देश दिए। अधूरी तैयारी के साथ पहुंची लोनिवि की टीम को फिलहाल होटल के सामने लगा टिनशेड हटाकर नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी। उधर, प्रतिष्ठान स्वामी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जिस प्रतिष्ठान को लोनिवि अतिक्रमण के रूप में ध्वस्त करना चाहती है, उसका किराया संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें