ट्रेफिक पुलिस की सूझबूझ से मिला पर्स, पीड़ित ने किया यूपी पुलिस का धन्यवाद

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। भले ही पुलिस को लेकर कुछ लोगों के मन में पुलिस की छवि को लेकर गलत भावनाएं जरूर रहती हूं लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की अच्छी छवि और ईमानदारी व लोगों की मदद करने की मंशा पीड़ित व्यक्ति के मन में अपनी जगह बना ही लेती है ऐसा ही एक मामला ट्रैफिक से जुड़े हुए हेड कांस्टेबल विक्रम गिरी का संज्ञान में आया है जो की गाजियाबाद के शिप्रा कट पर तैनात है उनके द्वारा पीड़ित व्यक्ति का पर्स खो जाने के बाद पीड़ित का पूर्ण सहयोग करते हुए विश्वास दिलाया कि जल्द ही उसके खोए हुए समान को दिलाने की पूर्ण कोशिश रहेगी वहीं उसके समान मे पीड़ित व्यक्ति मुकेश के 4090 रुपये एवं ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद थे वहीं मुकेश मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला है जिसने बताया कि जिस ऑटो में वह बैठ कर आया था उसमें उसका पर्स रह गया है वहीं इस समय से पुलिस कर्मचारी विक्रम गिरी व उप निरीक्षक विकास के द्वारा पीड़ित द्वारा बताए गए ऑटो की पहचान कर वह उसे ट्रेस कर पीड़ित का खोया हुआ समान उसे सुपुर्द कराया गया वही पीड़ित मुकेश ने यातायात पुलिस का हृदय से आभार करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की काफी सराहना की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें