“पूर्वांचल” इन खासियत के साथ बनेगा देश का सबसे बड़ा स्मार्ट एक्सप्रेस वे…

 प्रधानमंत्री मोदी उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ से प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना की नींव रख रहे हैं। इसके जरिए वो अगले चुनाव की बड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। मोदी आजमगढ़ में 354 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। तीन साल के लक्ष्य में पूरा होने के बाद ये कई तरह की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने वाला है।

आइये, जानते हैं किन खासियत से भरपूर है ये एक्सप्रेस वे

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा
  • ये एक्सप्रेस वे 354 किलोमीटर लंबा होगा
  • लखनऊ से शुरू होकर ये गाजीपुर तक होगा
  • इससे दिल्ली से गाजीपुर की दूरी भी कम होगी
  • ये एक्सप्रेस वे गाजिपुर के हैदरिया गांव तक बनेगा
  • लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर इससे 4-5 घंटे में पूरा हो सकेगा
  • ये एक्सप्रेस वे 6 लेन होगा, जो 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है
  • इसकी लागत 17000 करोड़ तक की होगी
  • इसके अलावा आजमगढ़ से गेरखपुर तक के लिए 100 किमी. लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा
  • लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जोड़ेगा
  • ये एक्सप्रेस वे लखनऊ और बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्तवपूर्ण प्रदेशों को जोड़ेगा
  • इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिम में नोएडा से लेकर पूरब में गाजीपुर तक के उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहर आपस में जुड़ जाएंगे
  • इसको पूरा करने की समय सीमा 2 साल 6 महीने रखी गई है

बता दें कि इस एक्सप्रेस वे के जरिए “लंबे” क्षेत्र को वोटों को साधने की कोशिश में है। इसके शिलान्यास के साथ-साथ पीएम मोदी कई रैली कर खूबियों का बखान और वोटों को साधेंगे।  2019 चुनाव के मिशन पर आज प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसके साथ ही वह तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे। आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास आज पीएम मोदी दोपहर ढाई बजे करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगे। रात में पीएम बनारस में बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें