टेंडर लेने के लिए लगा दिया फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र

ठेकेदार व भाजपा नेता ने रक्षा राज्य मंत्री से की शिकायत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
गांधी बाग के टेंडर को ठेकेदार द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर हासिल किया है, इसकी शिकायत पवन कुमार ठेकेदार एवं भाजपा नेता काजी शादाब ने दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री से मिलकर की। जांच व कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने बताया, वह इस टेंडर में द्वितीय प्रतियोगी है। उसका आरोप है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी खराबी के चलते वह बोली आगे नहीं बढ़ा सका, जबकि वह गांधीबाग का टेंडर 75 लाख रुपए में लेने के लिए तैयार है, इसके लिए उसने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है। उसका आरोप है कि गर्ग ट्रेडर्स ने हैसियत प्रमाण पत्र फर्जी दस्तावेज लगाकर बनवाया गया है, जिसकी जानकारी पहले से ही छावनी परिषद को दी गई। उन्होंने गांधीबाग के टेंडर निरस्त करने की मांग की है।

वर्जन
इस मामले में छावनी परिषद राजस्व अधिकारी बिजेंद्र ने बताया, गांधीबाग का टेंडर ऑनलाइन गर्ग ट्रेडर्स के नाम छोड़ा गया है, जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें